मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Syria, assault, 68 deaths, Beirut, Civil war
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (23:43 IST)

सीरिया में हमले में 68 लोगों की मौत

Syria
बेरूत। सीरिया में दमिश्क के पास विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर पर सेना और रूसी हवाई हमले में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गयी जबकि उत्तरी सीरिया में कुर्द के कब्जा वाले शहर पर हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए। कुल मिलाकर कम से कम 68 नागरिक मारे गए।


सीरिया में सात वर्षों से गृह युद्ध छिड़ा हुआ है। जंग पर नजर रखने वाले संगठन 'सीरियन  ऑब्जरवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा है कि दमिश्क के पास विद्रोहियों के कब्जा वाले पूर्वी घौटा में सीरियाई और रूसी विमानों ने कफ्र बाटना में बमबारी की।

कफ्र बाटना में डॉक्टरों ने बताया कि कई घायलों का इलाज किया जा रहा है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आज करीब 5000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इससे पहले 10000 लोगों को वहां से निकाला गया था। (भाषा)