गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 सितम्बर 2017 (15:50 IST)

ओकुहारा से हारीं सिंधु, श्रीकांत और प्रणय क्वार्टर फाइनल में

ओकुहारा से हारीं सिंधु, श्रीकांत और प्रणय क्वार्टर फाइनल में - PV Sindhu
टोकियो। पीवी सिंधु को विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा से सीधे सेटों में मिली हार से गुरुवार को यहां 3,25,000 डॉलर इनामी राशि की जापान ओपन सुपर सीरीज से बाहर होना पड़ा जबकि किदाम्बी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
 
स्थानीय प्रबल दावेदार ओकुहारा से लगातार तीसरी बार खेल रहीं सिंधु अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा सकीं और कई गलतियां कर बैठीं जिससे उन्हें 47 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में 18-21, 8-21 से हार का मुंह देखना पड़ा।
 
मैच में उस तरह की लंबी रैलियां देखने को नहीं मिलीं, जो पिछले 2 मुकाबले (110 मिनट तक चला विश्व चैंपियनशिप फाइनल और पिछले हफ्ते 83 मिनट तक चला कोरिया ओपन फाइनल) में देखने को मिली थीं। सिंधु ने कोरिया ओपन खिताब जीता था।
 
सिंधु ने शुरुआती गेम में 11-9 और 18-16 की बढ़त गंवा दी और दूसरे गेम में पूरी तरह से लय से बाहर दिखी जिससे हारकर बाहर हो गईं। दुनिया के 8वें नंबर के श्रीकांत ने हांगकांग के हु युन को आधे घंटे के अंदर 21-12, 21-11 से शिकस्त देकर अंतिम 8 में प्रवेश किया।
 
इस साल लगातार इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में खिताब जीतने वाले इस भारतीय खिलाड़ी का सामना अब हाल में विश्व चैंपियन बने डेनमार्क विक्टर एक्सेलसन से होगा। इन दोनों के बीच हार-जीत का रिकॉर्ड 2-2 से बराबरी का है जिसमें श्रीकांत ने विक्टर के खिलाफ शुरू के 2 मुकाबलों में फतह हासिल की जबकि दानिश खिलाड़ी ने पिछली 2 भिड़ंत में सीधे गेम में जीत दर्ज की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-ऑस्ट्रेलिया कोलकाता वनडे का ताजा हाल...