• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Puma, MC Marycom, Brand Envoy
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 फ़रवरी 2019 (18:12 IST)

दुनिया की दिग्गज कंपनी प्यूमा की ब्रांड दूत बनी मैरीकॉम

Puma
नई दिल्ली। खेलों का सामान बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी प्यूमा ने छह बार की महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियन एमसी मैरीकॉम को सोमवार को दो साल के लिए अपना ब्रांड दूत नियुक्त किया।

 
 
मैरीकॉम महिला ट्रेनिंग वर्ग में प्यूमा की भारत में नई ब्रांड दूत होंगी और वह देश में मार्केटिंग अभियान में ब्रांड का प्रतिनिधित्व करेंगी। 
 
इस करार के बारे में मैरीकॉम ने कहा, ‘महिला और मॉ होने के कारण मुझे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जिससे मैं अपने परिवार और टीम की मदद से निपटने में सफल रही।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘एक ब्रांड के रूप में प्यूमा ने हमेशा महिला का समर्थन और उनकी हौसला अफजाई की है, जिसके कारण यह पूरी तरह से मेरे लिए फिट है।’ (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
भारत में इमरान की तस्वीरों को ढंकना अफसोसजनक : पीसीबी