शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi league to kick start from December two with a dozen teams
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 नवंबर 2023 (15:25 IST)

2 दिसंबर से अहमदाबाद से ही शुरु होगा Pro Kabaddi League Season 10

12 शहरों में खेला जाएगा कबड्डी की 12 टीमों का महायुद्ध

2 दिसंबर से अहमदाबाद से ही शुरु होगा Pro Kabaddi League Season 10 - Pro Kabaddi league to kick start from December two with a dozen teams
दो दिसंबर से शुरु होने वाले प्रो कबड्डी लीग 2023-24 पीकेएल सीजन 10 के मुकाबले देश भर के 12 शहरों में आयोजित किय जायेगे।इस बार प्रो कबड्डी लीग 2023-24 की शुरुआत अहमदाबाद में दो दिसंबर रात आठ बजे से गुजरात जायंट्स बनाम तेलुगु टाइटन्स मुकाबले से होगी।

गुजरात जायंट्स की टीम में जहां रोहित गुलिया हैं तो वहीं, तेलुगु टाइटन्स के खेमे में पवन कुमार सहरावत जैसा बड़ा नाम मौजूद है। इसी दिन डबल हेडर में यू मुम्बा और यूपी योद्धा के बीच रात 9 बजे से दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

पीकेएल सीजन 10 में 132 लीग मुकाबलों का आयोजन दो दिसंबर 2023 से 21 फरवरी 2024 तक अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई नोएडा, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, पटना, दिल्ली, कोलकाता और पंचकुला में किया जाएगा। इसके बाद प्ले-ऑफ मुकाबले खेले जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रो कबड्डी सीजन 10 नीलामी में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। पीकेएल 2023-24 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी नौ और 10 अक्टूबर को हुई थी।

पटना पाइरेट्स ने सबसे अधिक तीन बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीता हैं। जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम दो बार की विजेता और डिफेंडिंग चैंपियन भी है। यू मुम्बा, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली अन्य चार टीमें हैं जिन्होंने अब तक पीकेएल चैंपियन का ताज अपने नाम किया है।(एजेंसी)