मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Italy clinches Davis Cup title after 47 years
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 नवंबर 2023 (15:39 IST)

47 साल बाद इटली ने जीता डेविस कप खिताब, ऑस्ट्रेलिया को हराया

Italy
यानिक सिनर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इटली ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 47 साल बाद डेविस कप 2023 का खिताब जीत लिया।स्पेन के मलागा में रविवार को टेनिस में दुनिया की चौथी वरीयता प्राप्त सिनर ने एलेक्स डि मिनोर को फाइनल के दूसरे एकल मुकाबले में 6-3, 6-0 से हराकर इटली की 2-0 से जीत सुनिश्चत की।

मातियो अर्नाल्डी ने पहले एकल मुकाबले में एलेक्सेई पोपिरिन को 7-5, 2-6, 6-4 से हराकर इटली को 1-0 की बढ़त दिलाई थी।उल्लेखनीय है कि शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में सिनर ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवोक जोकोविच को एकल और युगल दोनों मुकाबलों में पराजित किया था।डेविस कप को टेनिस का विश्वकप कहा जाता है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
हार्दिक के जाने से हरफनमौला विहीन हुआ गुजरात, यह होंगें 3 नुकसान