रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi League, Tamil Talavas, UP Yoddha
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (00:08 IST)

प्रो कबड्डी : तमिल तलैवास की यूपी पर रोमांचक जीत

Pro Kabaddi League
सोनीपत। तमिल तलैवास ने आखिरी मिनट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूपी योद्धा को 34-33 से हराकर प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में बुधवार को अपनी दूसरी जीत दर्ज की। 
               
यहां मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स राई में हुए इस मुकाबले में तमिल ने रेड से 18, डिफेंस से 10, ऑलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक जुटाए। यूपी ने रेड से 22, डिफेंस से नौ और ऑलआउट से दो अंक प्राप्त किए। 
              
तमिल के लिए अजय ठाकुर और के प्रापंजन ने आठ-आठ अंक बटोरे। वहीं यूपी के लिए नितिन तोमर ने सर्वाधिक 14 अंक बटोरे। तमिल की 10 मैचों में यह दूसरी जीत है और वह 21 अंकों के साथ जोन बी में छठे नंबर पर है। वहीं यूपी को 14 मैचों में यह छठी हार है और 37 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
अमला-परेरा ने विश्व एकादश को दिलाई बराबरी