बेंगलुरु ने पुणेरी पल्टन को 24-20 से दी पटकनी
सोनीपत। बेंगलुरु बुल्स ने अपनी पिछली हार से सबक लेते हुए पुणेरी पल्टन को नजदीकी मुकाबले में 24-20 से हराकर प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली।
यहां मोतीलाल स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स राई में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में बेंगलुरु की टीम 10-8 आगे थी और टीम ने दूसरे हाफ में भी अपनी बढ़त कायम रखते हुए मुकाबला 24-20 से अपने नाम कर लिया।
बेंगलुरु के लिए कुलदीप सिंह ने पांच, सुनील जयपाल और मोहिन्दर सिंह ने चार-चार तथा अजय कुमार और रोहित कुमार ने तीन-तीन अंक जुटाए। पुणेरी के लिए धर्मराज चेरालतन ने चार तथा दीपक हुड्डा और संदीप नरवाल ने तीन-तीन अंक हासिल किए।
बेंगलुरु की टीम रेड से छह, डिफेंस से 15, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक प्राप्त किया जबकि पुणेरी ने रेड से सात, डिफेंस से 11 और दो अतिरिक्त अंक जुटाए।
बेंगलुरु की 13 मैचों में यह चौथी जीत है और वह 29 अंकों के साथ जोन बी में चौथे नंबर हैं। वहीं पुणेरी को नौ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह 32 अंकों के साथ जोन ए में चौथे नंबर है।
इससे पहले कल एक अन्य मैच में प्रशांत कुमार राय (16 अंक) और स्थानापन्न खिलाड़ी दीपक कुमार दहिया (आठ अंक) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 38-31 से दिया था। (वार्ता)