मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi League, Bengal Warriors, Patna Pirates
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (22:47 IST)

बंगाल वॉरियर्स की पटना पायरेट्स पर रोमांचक जीत

Pro Kabaddi League
कोलकाता। मनिंदर सिंह की 38 वें मिनट में की गई दो सफल रेडों के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पटना पायरेट्स को 41-38 से हराकर वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में शुक्रवार को पांचवीं जीत दर्ज की। बंगाल इस जीत के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष में पहुंच गया है।
                
38 वें मिनट की शुरुआत के पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि यह मैच बंगाल के पक्ष में जाएगा लेकिन मनिंदर सिंह ने दो सफल रेड कर पहले टीम को बराबरी दिलाई और फिर आगे करते हुए शानदार जीत दिला दी। 
 
उन्होंने 38 वें मिनट में पहली रेड से तीन अंक लेकर स्कोर 38-38 कर दिया और फिर अगली सफल रेड से एक अंक लेकर स्कोर 39-38 कर दिया। बंगाल ने इसके बाद दो अंक बटोरे और तीन अंकों के अंतर से यह मुकाबला जीत लिया।  
                
इस जीत में मनिंदर सिंह ने साहसिक प्रदर्शन कर 13 अंक जुटाए जबकि जैंग कुन ली ने छह अंक बटोरे। पटना की तरफ से सर्वाधिक प्रदीप नरवाल ने 11 अंक और विनोद कुमार ने आठ अंक जुटाए। इस मैच में बंगाल का आक्रमण पटना से बीस साबित हुआ और उसने पटना के 23 के मुकाबले 27 अंक जुटाए। 
             
इस मैच के बाद पटना के आठ मैचों में 28 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर खिसक गई है जबकि बंगाल की टीम इस जीत के बाद नौ मैचों में 32 अंक लेकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। 
               
पटना ने पहले हाफ में 18-14 के स्कोर के साथ जो बढ़त बनाई थी, वह 38 वें मिनट तक कायम रही लेकिन इसके बाद पासा पलट गया और बंगाल ने अंतत: यह मुकाबला जीत लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
उमस और गर्मी एक बड़ी चुनौती थी : विराट कोहली