रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi League Bengal Warriors
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 1 अक्टूबर 2017 (23:42 IST)

रोमांचक मैच में बंगाल ने जयपुर को 32-31 से हराया

रोमांचक मैच में बंगाल ने जयपुर को 32-31 से हराया - Pro Kabaddi League Bengal Warriors
नई दिल्ली। मनिंदर सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल वॉरियर्स ने शुरुआत में पिछड़ने के बावजूद जयपुर पिंक पैंथर्स को रविवार प्रो. कबड्डी के रोमांचक मुकाबले में 32-31 से पराजित कर दिया।
        
जबरदस्त और रोमांच से भरे मैच में मनिंदर ने आखिरी क्षणों में बोनस अंक हासिल करते हुए बंगाल को एक अंक के अंतर से जयपुर पर जीत दिला दी। मनिंदर ने सर्वाधिक 16 अंक अर्जित किए। पवन कुमार ने जयपुर के लिए सर्वाधिक 14 अंक हासिल किए। 
         
इस जीत के बाद बंगाल वॉरियर्स के लीग में 19 मैचों में 64 अंक हो गए हैं और तालिका के जोन बी में वह दूसरे नंबर पर है। वहीं जोन 'ए' में जयपुर 15 मैचों में 44 अंक लेकर पांचवें पायदान पर है। 
         
सुरजीत सिंह की कप्तानी वाली बंगाल के लिए मनिंदर को परफेक्ट 'रेड ऑफ द मैच' चुना गया जबकि बंगाल के ही रन सिंह ज्यादा का फायदा प्लेयर ऑफ द मैच बने। 
 
जयपुर के पवन को सही है 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। वहीं बंगाल के तमिल तलाइवा मूमेंट ऑफ द मैच का पुरस्कार रन सिंह को मिला। रन ने चार टैकल अंक हासिल किए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ईरान में कुश्ती की कोचिंग दे रही हैं जापान की काओरी इको