• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Prime Minister Modi termed the Indian women's team's Kho Kho World Cup victory as historic
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 20 जनवरी 2025 (11:18 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय महिला टीम की खो-खो विश्व कप जीत को ऐतिहासिक करार दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय महिला टीम की खो-खो विश्व कप जीत को ऐतिहासिक करार दिया - Prime Minister Modi termed the Indian women's team's Kho Kho World Cup victory as historic
Kho Kho World Cup

Kho Kho World Cup : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला टीम को पहला खो-खो विश्व कप जीतने पर रविवार को बधाई देते हुए कहा कि इस जीत ने भारत के सबसे पुराने पारंपरिक खेलों में से एक को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है। भारतीय महिला टीम ने रविवार को नेपाल के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 78-40 की शानदार जीत दर्ज की

मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ भारतीय महिला टीम को पहला खो-खो विश्व कप जीतने पर बधाई। यह ऐतिहासिक जीत उनके अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और ‘टीम वर्क’ का परिणाम है।’’
 
उन्होंने कहा कि इस जीत ने भारत के सबसे पुराने पारंपरिक खेलों में से एक को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है और इससे देश भर के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आशा है कि यह उपलब्धि आने वाले समय में और अधिक युवाओं के लिए इस खेल को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।’’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सौराष्ट्र की तरफ से दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच में खेलेंगे जडेजा