लिरेन ने इसके बाद अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए दूसरी टाईब्रेकर बाजी में प्रज्ञानानंदा को हरा दिया। टाईब्रेकर की पहली बाजी ड्रॉ रही थी लेकिन चीन के खिलाड़ी ने अगली बाजी 49 चाल में जीतकर प्रज्ञानानंदा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।#ChessChamps #ChessableMasters pic.twitter.com/6PK0pSgStk
— VINOTH (@vinoth814878371) May 26, 2022
प्रज्ञानानंदा सेमीफाइनल में नीदरलैंड के स्टार खिलाड़ी अनीष गिरी को हराकर मेल्टवाटर चैंपियन्स शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाहले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में प्रज्ञानानंदा ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को दूसरी बार हराया और फिर क्वार्टर फाइनल में चीन के वेई यी को शिकस्त दी।(भाषा)What a super cool run Praggnanandhaa has had. He lost in a tense final to World No 2 Ding Liren after a remarkable fight to force tiebreaks. He goes back to school in couple of hrs for exams but he'd know not too many kids his age can brag of his sort of a week#ChessableMasters pic.twitter.com/ykCcYBvwJK
— Susan Ninan (@ninansusan) May 26, 2022