शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. संसद भवन पर हमले के बाद पीजीए चैंपियनशिप ने डोनाल्ड ट्रंप से नाता तोड़ा
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 जनवरी 2021 (13:31 IST)

ट्रंप को महंगा पड़ा संसद भवन पर हमला, पीजीए चैंपियनशिप ने भी नाता तोड़ा

Donald Trump | संसद भवन पर हमले के बाद पीजीए चैंपियनशिप ने डोनाल्ड ट्रंप से नाता तोड़ा
कपालुआ (हवाई)। पीजीए अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्यू जर्सी गोल्फ कोर्स में पीजीए चैंपियनशिप का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है। इस तरह से उसने ट्रंप से अपना नाता भी तोड़ दिया। यह फैसला ट्रंप के समर्थकों के अमेरिकी संसद भवन कैपिटल पर हमला करने के 4 दिन बाद लिया गया। जब हमला किया गया तब अमेरिकी कांग्रेस निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन की जीत की पुष्टि के लिए बैठक कर रही थी। यह पिछले 5 वर्षों में दूसरा अवसर है जबकि पीजीए अमेरिका ने ट्रंप के गोल्फ कोर्स से अपनी किसी प्रतियोगिता को हटाया।
पीजीए अध्यक्ष जिम रिचर्डसन ने कहा कि न्यूजर्सी के बेडमिनिस्टर में स्थित ट्रंप नेशनल के साथ समझौता खत्म करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। पीजीए अमेरिका ने 2015 में ट्रंप की मैक्सिको के शरणार्थियों के लिए की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में ट्रंप नेशनल लॉस एंजिल्स गोल्फ कोर्स से पीजीए ग्रैंडस्लैम ऑफ गोल्फ टूर्नामेंट को हटा दिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्रिसबेन में ही होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच