• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Brisbane to host the 4th test between india and australia
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जनवरी 2021 (15:08 IST)

ब्रिसबेन में ही होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच

ब्रिसबेन में ही होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच - Brisbane to host the 4th test between india and australia
सिडनी:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की दिलचस्प सीरीज का निर्णायक और अंतिम चौथा टेस्ट क्रिकेट मैच ब्रिस्बेन में ही आयोजित किया जाएगा।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच सोमवार को ड्रा समाप्त हुआ। चार मैचों की सीरीज एक-एक से बराबरी पर है और दोनों देशों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का फैसला अब 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होने वाले आखिरी टेस्ट से होगा।
 
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण भारत का ब्रिस्बेन जाना सख्त क्वारंटाइन दिशा-निर्देशों के चलते हलांकि पहले निश्चित नहीं था लेकिन बाद में सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया की दोनों टीमें ब्रिस्बन जाएंगी जहां अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के ब्रिस्बेन पहुंचने की व्यवस्था भी कर दी गई है।
 
ब्रिस्बेन में दरअसल कोरोना वायरस के नए स्वरुप के नए मामले पाए जाने के बाद तीन दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया था। यह लॉकडाउन हालांकि सोमवार रात को खत्म हो जाएगा क्योंकि इस क्षेत्र में इस दौरान कोरोना के नए मामले भी नहीं पाए गए है। 
 
रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन जाने के लिए लिखित में कुछ शर्ते भी रखी थी जिनके पूरे होने के बाद टीम ने संतुष्टि जाहिर की है। इसके अलावा बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में कड़े क्वारंटाइन नियमों से राहत देने के संदर्भ में लिखा था क्योंकि इसके कारण भारतीय टीम को होटल में ही रहना पड़ता जिसे लेकर खिलाड़ियों को आपत्ति थी।
 
ब्रिस्बेन में क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को ही आने की इजाजत होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट मैच 15 से 19 जनवरी तक चलेगा जिसके साथ ही भारत का ऑस्ट्रेलिया का यह लंबा दौरा समाप्त हो जाएगा और टीम स्वदेश लौट जायेगी। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर टीम इंडिया की दीवार बने चेतेश्वर पुजारा