शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pujara played a dravid like innings on his birthday
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जनवरी 2021 (15:42 IST)

राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर टीम इंडिया की दीवार बने चेतेश्वर पुजारा

राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर टीम इंडिया की दीवार बने चेतेश्वर पुजारा - Pujara played a dravid like innings on his birthday
कई क्रिकेट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को राहुल द्रविड़ का क्लोन मानते हैं। दोनों ही एक क्लासिक टेस्ट बल्लेबाज हैं। दोनों ही दांए हाथ के बल्लेबाज अपनी तकनीक के लिए जाने जाते हैं। खासकर ऐसी पिच पर जहां घास हो, टीम को इन दोनों से ही उम्मीद रही है। 
 
बरसों से टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ का आज 48 वां जन्मदिन है। टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराकर उन्हें एक बढ़िया तोहफा दिया है। उन्हें यह अहसास नहीं होने दिया कि उनके जाने के बाद टीम अंतिम दिन टेस्ट ड्रॉ नहीं करा सकती।
 
ऐसा एक नहीं कई बार हुआ है जब राहुल द्रविड़ ने अंतिम दिन आधे से ज्यादा दिन बल्लेबाजी करके टेस्ट ड्रॉ कराया है। आज टीम इंडिया के लिए यह काम उनका क्लोन कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने किया। 
 
चौथे दिन 98-2 से जब भारत ने खेलना शुरु किया तो कप्तान अजिंक्य रहाणे जल्द पवैलियन लौट गए। पुजारा का साथ देने आए पंत ने तेज खेलना शुरु किया और पुजारा ने उनको लगातार स्ट्राइक दी। 
 
पुजारा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा और 12 चौकोे की मदद से 77 रन बनाए। इस पारी को उन्होंने 200 से ज्यादा गेंद खेलकर पूरा किया। इस कारण ऐसा लग रहा था कि आज तो पुजारा नहीं द्रविड़ ही खेल रहे हैं।गौरतलब है कि सिडनी में ही चेतेश्वर पुजारा ने पिछली बोर्डर गावस्कर सीरीज में 193 रनों का शानदार पारी खेली थी। 
 
चायकाल से कुछ देर पहले जोश हेजलवुड की एक अंदर आती हुई गेंद ने पुजारा को बोल्ड कर दिया। पुजारा जाने से पहले टीम इंडिया का आधे से ज्यादा काम पूरा कर चुके थे। भारत को सिर्फ अंतिम सत्र में बल्लेबाजी करनी थी और हनुमा विहारी और आर अश्विन ने निराश नहीं किया। (वेबदुनिया डेस्क) 
ये भी पढ़ें
टिम पेन ने नस्ली टिप्पणी पर कहा, भारतीयों को महसूस कराना चाहता था कि हम इसके खिलाफ हैं