मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs australia 3rd test day 5
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जनवरी 2021 (07:28 IST)

INDVSAUS 3rd Test : लंच तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 206 रन

INDVSAUS 3rd Test : लंच तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 206 रन - india vs australia 3rd test day 5
सिडनी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को लंच तक 3 विकेट पर 206 रन बनाए।

लंच के समय ऋषभ पंत 73 जबकि चेतेश्वर पुजारा 41 रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के 407 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत को अब भी जीत के लिए 201 रन की दरकार है। 
 
पांचवें दिन का आखिरी सेशन भारतीय टीम के नाम रहा। इंडिया ने इस सेशन में अंजिक्या रहाणे का विकेट गंवाकर 108 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक ऋषभ पंत 73 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि पुजारा 41 रन बना चुके हैं। इस सेशन में शानदार खेल दिखाकर टीम इंडिया मैच में बनी हुई है।
ये भी पढ़ें
अंतिम दिन तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराया भारत ने, श्रृंखला 1-1 से बराबर