मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. जोर्गेनसन को पराजित कर पारुपल्ली कश्यप कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (18:43 IST)

जोर्गेनसन को पराजित कर पारुपल्ली कश्यप कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में

Parupalli Kashyap | जोर्गेनसन को पराजित कर पारुपल्ली कश्यप कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में
इंचियोन। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने शुक्रवार को यहां डेनमार्क के जॉन ओ जोर्गेनसन पर सीधे 3 गेमों की जीत से कोरिया ओपन विश्व टूर सुपर 500 के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 
हैदराबाद के 33 साल के खिलाड़ी ने दुनिया के पूर्व नंबर 2 खिलाड़ी जोर्गेनसन को 37 मिनट में 24-22, 21-8 से शिकस्त देकर सत्र के दूसरे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वे टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय बचे हैं। वे इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के अंतिम 4 में पहुंचे थे।
वर्ष 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी कश्यप का सामना अब शनिवार को जापान के 2 बार के विश्व चैंपियन और दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी केंटो मोमोटा से होगा। विश्व रैंकिंग में 6ठे स्थान पर रह चुके कश्यप ने डेनमार्क ओपन में 5 साल पहले जोर्गेनसन का सामना किया था और इस मैच से पहले उनका रिकॉर्ड 2-4 था।
 
पहले गेम में दोनों ने शुरू में छोटी रैलियां कीं और पहले 8 अंक बांटे। फिर कश्यप 5-8 के बाद ब्रेक तक 8-11 से पिछड़ रहे थे। लेकिन ब्रेक के बाद उन्होंने तेजी से अंक जुटाए और फिर दोनों 14-14, 18-18, 19-19 और 20-20 की बराबरी पर पहुंच गए।
कश्यप ने गेम प्वॉइंट हासिल किया लेकिन इसे गंवा बैठे। हालांकि भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम प्वॉइंट का मौका प्राप्त किया और प्रतिद्वंद्वी के नेट हिट करने से 22 मिनट में पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी शुरू में यही सिलसिला रहा और फिर कश्यप ने लगातार 5 अंक जुटाए। जोर्गेनसन ने फुर्ती दिखाई लेकिन अनफोर्स्ड गलती से अंक गवाया और कश्यप 11-7 से आगे हो गए। ब्रेक के बाद कश्यप ने आसानी से 10 में से नौ अंक जुटाकर स्मैश से मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें
युवराज सिंह का दावा, टीम प्रबंधन का समर्थन मिलता तो वे एक और विश्व कप खेलते