मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. डेरेन लियू को हराकर कश्यप कोरिया ओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (11:28 IST)

डेरेन लियू को हराकर कश्यप कोरिया ओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में

Parupalli Kashyap | डेरेन लियू को हराकर कश्यप कोरिया ओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में
इंचियोन। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने गुरुवार को यहां मलेशिया के डेरेन लियू पर 3 गेमों में जीत हासिल कर कोरिया ओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वर्ष 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी कश्यप ने 56 मिनट तक चले मुकाबले में डेरेन को 21-17, 11-21, 21-12 से मात दी।
अब उनका सामना 8वें वरीय इंडोनेशियाई खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका जिनटिंग और डेनमार्क के जान ओ जोर्गेनसन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में केवल कश्यप एकमात्र भारतीय बचे हैं। इससे पहले विश्व चैंपियन पीवी सिंधू पहले दौर में हारकर बाहर हो गई थीं जबकि साइना नेहवाल को बीमार होने के कारण हटना पड़ा था।
सिंधू को शुरुआती दौर के मैच में अमेरिका के बेईवेन झांग से 7-21, 24-22, 15-21 हार मिली थी। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साइना 21-19, 18-21 और 1-8 से पिछड़ रही थीं, जब उन्हें बीमारी के कारण रिटायर होने के लिए बाध्य होना पड़ा। विश्व चैंपियनशिप के पुरुष एकल कांस्य पदकधारी बी. साई प्रणीत भी टूर्नामेंट से शुरुआती दौर में बाहर हो गए थे।
ये भी पढ़ें
जब पारी के आगाज के लिए सचिन ने की थी 'विनती'...