बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. कैरोलिना मारिन और केंतो मोमोता चाइना ओपन बैडमिंटन चैंपियन
Written By
Last Modified: रविवार, 22 सितम्बर 2019 (17:42 IST)

कैरोलिना मारिन और केंतो मोमोता चाइना ओपन बैडमिंटन चैंपियन

China Open Badminton
चांगझू (चीन)। गैर वरीय स्पेन की कैरोलिना मारिन और विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता ने रविवार को चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग के एकल खिताब जीत लिए।
 
ओलंपिक और विश्व चैंपियन रह चुकीं मारिन ने अपनी लय में वापसी करते हुए दूसरी सीड ताई जू यिंग को 3 गेमों के संघर्ष में 1 घंटे 5 मिनट में 14-21, 21-17, 21-18 से हराकर खिताब जीता। मारिन ने इस जीत से अपना खिताब बरकरार रखा।
टॉप सीड मोमोता ने 7वीं सीड इंडोनेशिया एंथनी गिंटिंग को 1 घंटे 31 मिनट तक चले कदर संघर्ष में 19-21, 21-17, 21-19 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
 
गिंटिंग पिछले साल विजेता रहे थे लेकिन इस बार उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मोमोता ने इस तरह पहली बार यह खिताब जीता। मेजबान चीन ने मिश्रित युगल और महिला युगल का खिताब जीतने में सफलता हासिल की।
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हराकर टी20 श्रृंखला 1-1 से बराबर की