मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Paris Masters Tennis Tournament, Rohan Bopanna
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (18:51 IST)

पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में बोपन्ना-शापोवालोव ने विजयी शुरुआत की

पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में बोपन्ना-शापोवालोव ने विजयी शुरुआत की - Paris Masters Tennis Tournament, Rohan Bopanna
पेरिस। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए पुरुष युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। 
 
बोपन्ना-शापोवालोव ने पुरुष युगल के पहले दौर में फ्रांस के बेनोएट पेयरे और स्पेन के फर्नांडो वरदास्को को लगातार सेटों में 6-4, 7-5 से पराजित किया। दोनों टीमों के बीच मैच में कई ब्रेक आए लेकिन भारतीय-कनाडाई जोड़ी 63 मिनट के मैच में विजेता रही। 
 
बोपन्ना-शापोवालोव ने 62 अंक जीते जबकि विपक्षी जोड़ी 47 अंक जीत सकी।
ये भी पढ़ें
बड़ा खुलासा, विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा की तीमारदारी करते हैं सिलेक्टर्स