मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rohan Bopanna
Written By
Last Modified: रविवार, 11 अगस्त 2019 (13:48 IST)

बोपन्ना और शापोवालोव रोजर्स एटीपी मांट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से हारकर बाहर

Rohan Bopanna। बोपन्ना और शापोवालोव रोजर्स एटीपी मांट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से हारकर बाहर - Rohan Bopanna
मॉन्ट्रियल। भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव यहां पुरुष युगल सेमीफाइनल में सीधे सेटों में हार के साथ एटीपी मांट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
 
बोपन्ना और शापोवालोव की गैरवरीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में रोबिन हास और वेस्ले कूलहोफ की नीदरलैंड की जोड़ी के खिलाफ 6-7 (3-7), 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। हास और कूलहोफ का सामना फाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अर्जेन्टीना के होरासियो जेबालोस की जोड़ी से होगा।
 
भारत और कनाडा की जोड़ी को इससे पहले फ्रांस के बेनोइट पियरे और स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका की जोड़ी के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर मिला था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रेयस अय्यर ने कहा, मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी के लिए तैयार