• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pankaj Advani, Asian Billiards Championship
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 मार्च 2018 (21:17 IST)

आडवाणी ने एशियाई बिलियर्ड्स का खिताब रखा बरकरार

Pankaj Advani
यांगून (म्यांमार)। भारतीय स्टार पंकज आडवाणी ने शनिवार को फाइनल में अपने साथी बी भास्कर को आसानी से 6-1 से शिकस्त देकर एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में अपने खिताब का बखूबी बचाव किया। आडवाणी का यह एशियाई स्तर पर 11वां स्वर्ण पदक है।


इस जीत से आडवाणी 2017-18 के लिए मौजूदा भारतीय, एशियाई और विश्व चैंपियन भी बने रहे। भारत की अमी कामिनी ने एशियाई महिला स्नूकर खिताब जीता। उन्होंने थाईलैंड की सिरीपापोर्न नुआथखमनज को 3-0 (49-11, 83-46, 72-24) से हराया।

आडवाणी का यह एशियाई स्तर पर 11वां स्वर्ण पदक है। महाद्वीपीय बिलियर्ड्स में उनके खिताब की संख्या सात पहुंच गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ओम, सोनल 'पेरा राष्ट्रीय ओपन स्पर्धा' के फाइनल में