आडवाणी ने एशियाई बिलियर्ड्स का खिताब रखा बरकरार
यांगून (म्यांमार)। भारतीय स्टार पंकज आडवाणी ने शनिवार को फाइनल में अपने साथी बी भास्कर को आसानी से 6-1 से शिकस्त देकर एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में अपने खिताब का बखूबी बचाव किया। आडवाणी का यह एशियाई स्तर पर 11वां स्वर्ण पदक है।
इस जीत से आडवाणी 2017-18 के लिए मौजूदा भारतीय, एशियाई और विश्व चैंपियन भी बने रहे। भारत की अमी कामिनी ने एशियाई महिला स्नूकर खिताब जीता। उन्होंने थाईलैंड की सिरीपापोर्न नुआथखमनज को 3-0 (49-11, 83-46, 72-24) से हराया।
आडवाणी का यह एशियाई स्तर पर 11वां स्वर्ण पदक है। महाद्वीपीय बिलियर्ड्स में उनके खिताब की संख्या सात पहुंच गई है। (भाषा)