सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pankaj Advani, World Snooker
Written By
Last Updated :दोहा , सोमवार, 27 नवंबर 2017 (21:33 IST)

पंकज आडवाणी बने विश्व स्नूकर चैंपियन

पंकज आडवाणी बने विश्व स्नूकर चैंपियन - Pankaj Advani, World Snooker
दोहा। भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में ईरान के आमिर सरखोश को हराकर एक और विश्व खिताब अपने नाम किया। यहां के अल-अरबी स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए फाइनल मुकाबले में आडवाणी ने 8-2 से जीत दर्ज करके अपना अपना 18वां विश्व खिताब जीता।
 
बेस्ट ऑफ 15 फ्रेम के प्रारूप पर खेले गए फाइनल में सरखोश ने पहला फ्रेम जीतकर 1-0 की बढ़त कायम कर ली लेकिन इसके बाद आडवाणी ने लगातार 4 फ्रेम जीतकर 4-1 से बढ़त बना ली। 6ठे फ्रेम को सरखोश ने 134 के स्कोर के साथ अपने नाम किया लेकिन आडवाणी इससे विचलित नहीं हुए और अगले 4 फ्रेम जीतकर 1 और स्वर्ण पदक हासिल किया।
 
आडवाणी ने यह मुकाबला 19-71, 79-53, 98-23, 69-62, 60-05, 0-134, 75-07, 103-4, 77-13, 67-47 से जीता। इससे पहले आडवाणी ने कड़े सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिया के युवा खिलाड़ी फ्लोरियन नूबल को 7-4 से हराया। ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी 11 में से 4 फ्रेम जीतने में सफल रहा लेकिन आडवाणी ने 50, 57, 68, 67 और 80 के फ्रेम के साथ जीत दर्ज की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष की हालत चिंताजनक