• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pankaj Advani, Ami Kamani
Written By
Last Modified: रविवार, 24 दिसंबर 2017 (00:34 IST)

आडवाणी और अमी कमानी ने किया स्नूकर खिताब का बचाव

Pankaj Advani
चेन्नई। पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) का प्रतिनिधित्व करने वाले पंकज आडवाणी ने यहां सातवीं राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में रेलवे के कमल चावला को 7-3 से हराकर एक और खिताब अपने नाम किया।


महिलाओं के वर्ग में अमी कमानी ने अपने खिताब का बचाव किया। उन्होंने कर्नाटक की विद्या पिल्लई को फाइनल में 4-1 से शिकस्त दी। इस दौरान उन्होंने 68 के स्कोर के साथ टूर्नामेंट का सर्वोच्च ब्रेक भी हासिल किया। कई बार विश्व विजेता बनने वाले आडवाणी के लिए यह 30वां राष्ट्रीय खिताब और तीसरा राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब है।

इससे पहले उन्होंने 2010 और 2016 में इस खिताब को अपने नाम किया था। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में सौरव कोठारी को 6-2 से पराजित किया तो वहीं चावला ने उत्तरप्रदेश के अक्षय कुमार को करीबी मुकाबले में 6-5 से मात दी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टखने में चोट के कारण साइना, सिंधू के खिलाफ मुकाबले से हटीं