• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pera National Open table tennis tournament, Om Rajesh Lotlikr, Sonal Patel
Written By
Last Updated : रविवार, 25 मार्च 2018 (00:18 IST)

ओम, सोनल 'पेरा राष्ट्रीय ओपन स्पर्धा' के फाइनल में

ओम, सोनल 'पेरा राष्ट्रीय ओपन स्पर्धा' के फाइनल में - Pera National Open table tennis tournament, Om Rajesh Lotlikr, Sonal Patel
इंदौर। भारतीय खेल प्राधिकरण एवं भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में पेरा टेबल टेनिस प्रमोशन संगठन के द्वारा आयोजित 'पेरा राष्ट्रीय ओपन स्पर्धा' में पुरुष/ महिला वर्ग की विभिन्न कैटेगरी में रोचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। अभय प्रशाल में आयोजित स्पर्धा में पुरुष वर्ग की कैटेगरी 10 स्टेडिंग वर्ग में ओम राजेश लोटलीकर महाराष्ट्र ने योगेश चौहान दिल्ली को 3-0 से व जगन्नाथ मुखर्जी हरियाना ने दत्ताप्रसाद चौगुले महाराष्ट्र को 3-0 से पराजित कर अंतिम मुकाबले में प्रवेश किया।


पुरुष कैटेगरी 9 स्टेडिंग वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में रंजीत सिंह गुर्जर दिल्ली ने विजेंदर सिंह उत्तरप्रदेश को 3-2 से व डोमेनिक पास्कल कर्नाटक ने रामकृष्ण श्रीनिवास कर्नाटक को 3-1 से पराजित कर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग 8 कैटेगरी स्टेडिंग वर्ग के सेमीफाइनल में कुणाल अरोरा उत्तरप्रदेश ने अतुल जोहरी मप्र को 3-1 से व अजय जीवी कर्नाटक ने शशीधर कुलकर्णी कर्नाटक को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

महिला वर्ग की व्हील चेयर कैटेगरी के सेमीफाइनल में भाविना पटेल गुजरात ने उषा राठौर गुजरात को 3-0 से व सोनल पटेल गुजरात ने विघा बैगड़िया गुजरात को 3-0 से परास्त कर अंतिम मुकाबले में प्रवेश किया। महिला वर्ग की स्टेडिंग 6-7 कैटेगरी में पूनम (चंडीगढ़) व उज्ज्वला चौहान महाराष्ट्र अंतिम मुकाबले में पहुंचे। महिला वर्ग की स्टेडिंग 8-10 कैटेगरी में निकिता कुमार दिल्ली और बेबी साहना तमिलनाडु के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

पुरुष वर्ग की व्हील चेयर कैटेगरी 1-4 में त्रिवेद्रसिंह दिल्ली और सुमित सहगल हरियाणा अंतिम मुकाबले में पहुंचे। पुरुष वर्ग व्हील चेयर कैटेगरी 5 में विजय कुमार दिल्ली और संदीप कालरा दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबलों के दौरान डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा एवं पार्षद दीपक (टीनू) जैन पेरा खिलाड़ियों से रूबरू हुए एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर पेरा टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन (भारत) के अध्यक्ष ओम सोनी, महासचिव प्रमोद गंगराडे, मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य व नीलेश वेद एवं बड़ी संख्या में पेरा खिलाड़ी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
कप्तान स्मिथ ने माना, बेनक्रॉफ्ट ने की थी गेंद से छेड़खानी