कैरोलिन वोज्नियाकी मियामी ओपन से बाहर
मियामी। ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन कैरोलिन वोज्नियाकी डब्ल्यूटीए मियामी ओपन के दूसरे दौर में मोनिका पुइग से 6-0, 4-6, 4-6 से हारकर बाहर हो गई।
दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी ने पहला सेट आसानी से जीत लिया था लेकिन लय कायम नहीं रख सकी।
रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता प्युर्तोरिको की पुइग ने दूसरे मैच प्वॉइंट पर फोरहैंड विनर लगाकर जीत दर्ज की। (भाषा)