• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Carolyn Wozniacki
Written By
Last Modified: मियामी , शनिवार, 24 मार्च 2018 (14:37 IST)

कैरोलिन वोज्नियाकी मियामी ओपन से बाहर

Carolyn Wozniacki
मियामी। ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन कैरोलिन वोज्नियाकी डब्ल्यूटीए मियामी ओपन के दूसरे दौर में मोनिका पुइग से 6-0, 4-6, 4-6 से हारकर बाहर हो गई।
 
दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी ने पहला सेट आसानी से जीत लिया था लेकिन लय कायम नहीं रख सकी।
 
रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता प्युर्तोरिको की पुइग ने दूसरे मैच प्वॉइंट पर फोरहैंड विनर लगाकर जीत दर्ज की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अनुशासन में सुधार के लिए अनूठी सजा देते हैं हॉकी कोच मारिन