• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Carolyn Wozniacki
Written By
Last Updated : रविवार, 13 अगस्त 2017 (14:32 IST)

वोज्नियाकी और स्वितोलिना भिड़ेंगी डब्ल्यूटीए टोरंटो फाइनल में

वोज्नियाकी और स्वितोलिना भिड़ेंगी डब्ल्यूटीए टोरंटो फाइनल में - Carolyn Wozniacki
टोरंटो। डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने फॉर्म में चल रही स्लोआने स्टीफंस को पस्त कर डब्ल्यूटीए टोरंटो टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जबकि एलिना स्वितोलिना ने गत चैंपियन सिमोना हालेप का सफर खत्म किया।
 
वर्ष 2010 की चैंपियन वोज्नियाकी को स्टीफंस को 6-2, 6-3 से हराकर वर्ष 2017 में अपने 6ठे फाइनल में पहुंचने के लिए महज 80 मिनट लगे। 5वीं वरीय स्वितोलिना ने हालेप को 6-1, 6-1 से शिकस्त देकर उसकी लगातार खिताब जीतने की उम्मीद तोड़ दी।
 
इससे पहले स्वितोलिना ने कुछ घंटे पहले क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विम्बलडन चैंपियन गार्बाइन मुगुरुजा को 4-6, 6-4, 6-3 से हराया था, क्योंकि बारिश के कारण यह मुकाबला स्थगित हो गया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत- श्रीलंका पालेकेले टेस्ट का दूसरा दिन...