• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pakistan Athletics Squad arrives in India for the Junior Championship
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (18:39 IST)

12 खिलाड़ियों की पाकिस्तानी टीम का इस भारतीय शहर में हुआ स्वागत

यह टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम आई भारत, इस शहर में उतरा विमान

12 खिलाड़ियों की पाकिस्तानी टीम का इस भारतीय शहर में हुआ स्वागत - Pakistan Athletics Squad arrives in India for the Junior Championship
भारतीय उच्चायोग से वीजा मिलने के बाद पाकिस्तान का 12 सदस्यीय दल दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ (SAFF) जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को चेन्नई के लिए रवाना हो गया।एक अधिकारी ने पुष्टि की कि शनिवार को वीजा मिलने के बाद एथलीट और अधिकारी चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान का दल वाघा सीमा के रास्ते रवाना हो गया है, जहां से वे अमृतसर जाएंगे और वहां से विमान से चेन्नई पहुंचेंगे जहां दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है।’’

बाद में इस प्रतियोगिता के आयोजक भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने कहा कि पाकिस्तानी दल वाघा सीमा पर पहुंच गया है।
एएफआई ने टीम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान की जूनियर एथलेटिक्स टीम और अधिकारी आज अमृतसर में वाघा सीमा पर पहुंच गए हैं। खिलाड़ी 11 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाली सैफ जूनियर चैंपियनशिप में भाग लेंगे।’’सैफ जूनियर चैंपियनशिप 11 से 13 सितंबर तक चेन्नई में आयोजित की जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
AFG vs NZ : हम यहां कभी वापस नहीं आएंगे...नोएडा में सुविधाओं का बुरा हाल, अफगानिस्तान के खिलाड़ी नाराज