सोमवार, 9 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tamannaah Bhatia says South films are more rooted than Bollywood
Last Modified: सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (17:49 IST)

तमन्ना भाटिया ने की साउथ फिल्मों की तारीफ, बोलीं- दिखाई जाती है जड़ों से जुड़ी कहानियां

Tamannaah Bhatia says South films are more rooted than Bollywood - Tamannaah Bhatia says South films are more rooted than Bollywood
Tamannaah praises South films : तमन्ना भाटिया साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं। हाल ही में सुपरहिट फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आई थीं। वहीं अब तमन्ना ने राज शमनी के पॉडकास्ट में अपने करियर को लेकर खुलकर बात की है। 
 
तमन्ना भाटिया ने ने दक्षिण भारतीय फिल्म और बॉलीवुड की फिल्मों के बीच अंतर भी बताया है। एक्ट्रेस के अनुसार दक्षिण की फिल्में ज्यादा जमीन से जुड़ी कहानियां बताती है, इसलिए वे दर्शकों को इतना पसंद आती है। 
 
जब तमन्ना से पूछा गया कि बॉलीवुड की फिल्में साउथ की फिल्मों से किस तरह अलग है तो उन्होंने कहा, मैंने जो अंतर देखा है, वह यह है कि साउथ की फिल्में अपने भौगोलिक स्थानों के संदर्भ में ज्यादा बात करती हैं। मुझे लगता है कि उनकी विषय-वस्तु मुख्य रूप से वैश्विक स्तर पर इसलिए अनुवादित हो रही है क्योंकि वे मूल कहानियों को बताने की कोशिश कर रही हैं। 
 
उन्होंने कहा, वे बुनियादी मानवीय भावनाओं, मां, पिता से जुड़ी, भाई, बहन से बदला लेने वाली कहानियों को चुनते हैं जो अलग-अलग कहानी कहने के फॉर्मेट के जरिए बुनियादी मानवीय भावनाओं के बारे में कई और कहानियां बताती हैं। वे अपने दृष्टिकोण को जिस तरह से पेश करना चाहते हैं, उसे लेकर भी बहुत चिंतित रहते हैं। 
 
तमन्ना ने कहा, दक्षिण भारतीय फिल्मों में केवल वही बात कहने की कोशिश की जा रही है, जिसे वे अच्छे से जानते हैं। दक्षिण की फिल्मों में वहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में खूब बात होती हैं।