बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Out of Carolina Marin badminton court
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जनवरी 2019 (09:28 IST)

कैरोलिना मारिन बैडमिंटन कोर्ट से बाहर, इंडोनेशियाई मास्टर्स के फाइनल में हो गईं थीं चोटिल

Carolina Marin
मैड्रिड। स्पेन की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन दाहिने पैर के घुटने में चोट लगने के कारण कई महीनों के लिए कोर्ट से बाहर हो गई हैं।


तीन बार की विश्व चैंपियन एवं ओलंपिक चैंपियन 25 वर्षीय मारिन गत रविवार को इंडोनेशियाई मास्टर्स के फाइनल के दौरान भारत की साइना नेहवाल के खिलाफ अपना दायां घुटना चोटिल कर बैठीं थीं और उन्होंने पहले गेम में दर्द के कारण तब मैच छोड़ दिया जब वे 10-4 से आगे चल रही थीं।

चोट लगने के बाद उनका स्पेन में सोमवार को परीक्षण किया गया जिसमें उनके दाहिने पैर के घुटने में लगी गंभीर चोट का पता चला। जानकारी के मुताबिक उनका ऑपरेशन किया जाएगा जिसके बाद उन्हें कई महीनों तक रिहैबिलिटेशन से गुजरना पड़ेगा। ऑपरेशन कब होगा इसकी तारीख की अभी पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें
मारिया शारापोवा पहुंचीं दूसरे दौर में, 13 वर्षों में जीता अपना पहला डब्ल्यूटीए मैच