मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Carolina Marin
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 जनवरी 2019 (11:08 IST)

प्रीमियर बैडमिंटन लीग : मारिन और लक्ष्य ने पुणे को दिलाई दिल्‍ली पर जीत

प्रीमियर बैडमिंटन लीग : मारिन और लक्ष्य ने पुणे को दिलाई दिल्‍ली पर जीत - Carolina Marin
अहमदाबाद। ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी कैरोलिना मारिन और एशियाई जूनयर चैम्पियन लक्ष्य सेन ने रविवार को यहां प्रीमियर बैडमिंटन लीग में जूझ रही दिल्ली डैशर्स पर 5-0 से जीत दर्ज की। वर्ष 2012 ओलंपिक के रजत पदकधारी माथियास बो ने भी वापसी की और चिराग शेट्टी के साथ मिलकर अपनी टीम को पुरुष युगल में अहम जीत दिलाई।


पुणे की टीम इस जीत से छह मैचों में 17 अंक से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जिसमें उसकी पांच ट्रंप जीत हैं। हालांकि चौथे स्थान पर काबिज अवधी वॉरियर्स और पांचवें स्थान पर चल रही बेंगलुरु रैप्टर्स ने पुणे से दो मैच कम खेले हैं। हालांकि एसेस का भाग्य वॉरियर्स और रैप्टर्स के मैचों के नतीजों पर निर्भर करेगा। पुणे की कप्तान और आइकन खिलाड़ी मारिन के सामने दुनिया की 32वें नंबर की खिलाड़ी इवजेनिया कोसेतस्काया कहीं नहीं टिक सकीं।

मारिन ने 15-5, 15-6 से जीत दर्ज की। एशियाई जूनियर चैम्पियन लक्ष्य सेन ने अपने बड़े भाई चिराग को 15-12, 15-11 से शिकस्त दी। माथियास और चिराग की जोड़ी ने मनीपोंग जोंगजीत और चाई बाओ की दिल्ली की ट्रंप जोड़ी को 9-15, 15-10, 15-13 से मात दी।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया की जीत पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा यह वर्ल्ड कप 1983 से बड़ी जीत है...