गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Maria Sharapova reached the second round of WTA
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जनवरी 2019 (09:39 IST)

मारिया शारापोवा पहुंचीं दूसरे दौर में, 13 वर्षों में जीता अपना पहला डब्ल्यूटीए मैच

Maria Sharapova
मास्को। रुस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 13 वर्षों में पहली बार अपने ही देश में डब्ल्यूटीए मैच जीता है। सोमवार को सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज ट्रॉफी के पहले राउंड में शारापोवा ने जीत हासिल की।


पांच बार की ग्रैंड स्‍लेम विजेता शारापोवा ने ऑस्ट्रेलिया की डारिया गवरिलोवा को 6-0, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जहां उनका अगला मुकाबला डारिया कसातकिना से होगा। इससे पहले शारापोवा की कसातकिना से केवल एक बार भिड़ंत हुई है और शारापोवा ने अगस्त में मांट्रियल में कसातकिना को हराया था।

शारापोवा ने अपने करियर के दौरान रशियन टूर में बहुत कम टूर्नामेंट खेले हैं और जब भी वे खेली हैं क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा पाई हैं।
ये भी पढ़ें
भारत की नजरें क्लीन स्वीप पर, रोहित बनाएंगे मैचों के 'दोहरे शतक' को यादगार