शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic moves towards 25th Grand Slam title by defeating Alcaraz
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 22 जनवरी 2025 (13:45 IST)

Australian Open : जोकोविच ने अल्काराज को हराकर 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाया

Novak Djokovic Carlos Alcaraz Australian Open quarterfinal hindi news
Australian Open quarterfinal : नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) को हराकर रिकॉर्ड 25वां ग्रैंड स्लैम  खिताब जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाया। 37 साल के जोकोविच में बाएं पैर में खिंचाव के दर्द से पार पाते हुए विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज अपने से 16 साल छोटे खिलाड़ी को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराकर 12वीं बार इस प्रतियोगिता के अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।
 
 स्पेन के 21 साल के तीसरी रैंकिंग वाले अल्काराज ने पूर्व विश्व नंबर एक के खिलाफ पहला सेट 6-4 से जीतकर मजबूत शुरुआत की थी लेकिन जोकोविच ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए अगले तीन सेट में अपना दबदबा दिखाया।

UNI


 
विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज जोकोविच सामने ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) के अपने 50वें सेमीफाइनल मैच में दूसरी रैंकिंग के खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) की चुनौती होगी।

ज्वेरेव ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिल अमेरिका के टॉमी पॉल (Tommy Paul) को 7-6 (1), 7-6 (0), 2-6, 6-1 हराया। (भाषा) 

ये भी पढ़ें
अच्छा परफॉर्म करता तो...Champions Trophy को लेकर सूर्या ने तोड़ी चुप्पी