शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafel Nadal calls time on a career after a defeat in Davis Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (13:49 IST)

राफेल नडाल के करियर का नहीं हुआ परीकथा अंत, हार से हुई विदाई (Video)

राफेल नडाल ने आखिरी मैच में हार के साथ टेनिस को कहा अलविदा

Rafel Nadal
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को अपने अखिरी मैच में डेविस कप फाइनल्स में नीदरलैंड के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ उन्होंने पेशेवर टेनिस को अलविदा कह दिया।

मंगलवार को खेले गये मुकाबले में 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल को नीदरलैंड के बोटिक वैन डे जैंड्सचुल्प ने 6-4, 6-4 से हराया।बोटिक वैन डे जैंड्सचुल्प की स्पेन के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मिली इस जीत से नीदरलैंड को 1-0 से आगे हो गया।
मैच के बाद नडाल ने कहा, “मैं वह व्यक्ति हूं जिसे इतने सारे लोगों का आभारी होना चाहिए। यह कहना मुश्किल है कि कहां से शुरू करें। उन्होंने प्रशंसकों को उनके असाधारण समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्पेन और दुनियाभर से मुझे अपार स्नेह मिला यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है।”

नडाल ने विरोधियों और अपने साथियों को बधाई देते हुए कहा, “मैं यहां मौजूद स्पेन की टीम का धन्यवाद करना चाहता हूं। आप सभी ने मुझे इस डेविस कप में खेलने का मौका दिया। यह वैसा नहीं हुआ जैसा हम चाहते थे, मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। मेरे करियर के कई भावनात्मक पल यहां मौजूद कई लोगों के साथ रहे हैं यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है।”(एजेंसी)