• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. North Railway wins wrestling championship
Written By
Last Updated : रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (19:49 IST)

अंतर रेलवे कुश्ती चैम्पियनशिप में उत्तर रेलवे का दबदबा, बना चैम्पियन

अंतर रेलवे कुश्ती चैम्पियनशिप में उत्तर रेलवे का दबदबा, बना चैम्पियन - North Railway wins wrestling championship
जबलपुर। उत्तर रेलवे ने यहां 60वीं फ्रीस्टाइल एवं ग्रीको रोमन अखिल भारतीय रेलवे कुश्ती चैंपियनशिप जीत ली है। पश्चिम-मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित 4 दिवसीय यह प्रतियोगिता शनिवार को समाप्त हुई। पश्चिम-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक कैलाश विजयवर्गीय ने विजयी खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी प्रदान की।
 
 
विजेता टीम उत्तर रेलवे ने फ्रीस्टाइल में 210 अंक हासिल किए जबकि सेंटर रेलवे 165 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहा। ईसीआर रेलवे ने 133 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
 
ग्रीको रोमन में भी उत्तर रेलवे विजेता रही। वह 170 अंकों के साथ चैंपियन बना। ग्रीको रोमन चैंपियनशिप में 136 और 133 अंकों के साथ एनडब्लूआर रेलवे और एनईआर रेलवे को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला। उत्तर रेलवे के कोच अर्जुन अवॉर्डी शोकिन्द्र तोमर, राजकुमार गुजर और परवेश मान ने टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी ग्रहण की।