मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Prime Minister Narendra Modi, Asian Games
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (20:27 IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियन गेम्स पदक विजेताओं को दी नसीहत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियन गेम्स पदक विजेताओं को दी नसीहत - Prime Minister Narendra Modi, Asian Games
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18वें एशियाई खेलों के पदक विजताओं से बुधवार को अपने आवास पर मुलाकात की और उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए नसीहतें भी दे डाली। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पदक विजेता प्रसिद्धि और पुरस्कारों की चकाचौंध में नहीं खोएंगे और अपना पूरा ध्यान उत्कृष्टता पर लगाएंगे। 
 
 
मोदी ने पदक विजेताओं को बधाई दी और एशियाई खेलों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। इस बार एशियाई खेलों में भारत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण, 24 रजत और 30 कांस्य सहित 69 पदक जीते। उन्होंने पदक विजेताओं से कहा कि उनके प्रदर्शन से भारत का गौरव बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को तकनीकी मदद से अपने प्रदर्शन का आकलन करना चाहिए। उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भी सीखना चाहिए।
ये भी पढ़ें
चीफ कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टेस्ट टीम का बचाव किया