सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (22:15 IST)

मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री का तोहफा, पदक विजेता सीधे बनेंगे सब इंस्पेक्टर

मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री का तोहफा, पदक विजेता सीधे बनेंगे सब इंस्पेक्टर - Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी साल नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक के बाद एक बड़ी घोषणाएं करते जा रहे हैं। रविवार को उन्होंने प्रदेश में गौ मंत्रालय बनाए जाने की घोषणा की थी जबकि सोमवार को कैबिनेट की बैठक में खिलाड़ियों के लिए उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो खिलाड़ी प्रदेश के लिए पदक जीतेंगे, उन्हें सीधे सब इंस्पेक्टर की नौकरी दी जाएगी।
 
 
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राजधानी में सोमवार को हुई बैठक में नगरीय विकास हेतु कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के मद्देनजर यह निर्णय हुआ है कि प्रदेश का जो खिलाड़ी ओलंपिक, एशियाई खेल या फिर कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीतेगा, उसे पुलिस विभाग में सीधे सब इंस्पेक्टर बना दिया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता को सीधे आरक्षक बनाया जाएगा। शिवराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्‍विटर अकाउंट पर भी ट्‍वीट करके इसकी जानकारी साझा की है।


 
कैबिनेट की बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण फैसले-
* मध्यान्ह भोजन से जुड़े 2.23 लाख रसोइयों का मानदेय दोगुना कर 2 हजार रुपए करने को स्वीकृति।
* अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना करके 9 हजार, 7 हजार और 5 हजार रुपए करने को मंजूरी।
* दतिया और भिंड नगर पालिका परिषद बनेंगे नगर निगम।
* ग्राम पंचायतों बेलछा (शाजापुर), म्याना (गुना) और दलौदा (मंदसौर) को बनाया जाएगा नगर परिषद।
* छतरपुर और सिवनी में स्थापना के लिए 300-300 करोड़ रुपए स्वीकृत ।
* सतना के लिए 550 करोड़ और शिवपुरी के लिए 202 करोड़ रुपए स्वीकृत। 
* सभी दिव्यांग पेंशन के अधिकारी होंगे। बीपीएल की शर्त समाप्त।
ये भी पढ़ें
सीएम के गृह जिले में नाराज हैं लोग, बार-बार कर रहे चुनाव बहिष्कार का ऐलान..