सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Digvijay Singh, Babulal Gaur, Bhopal
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : रविवार, 30 सितम्बर 2018 (23:50 IST)

चुनाव से पहले कांग्रेस का बढ़ता 'गौर प्रेम', दिग्विजय ने बाबूलाल गौर की तारीफ में पढ़े कसीदे

Madhya Pradesh assembly elections
भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और बाबूलाल गौर के प्रति कांग्रेस नेताओं का प्रेम इन दिनों जमकर हिलोरें खा रहा है। भोपाल में एक कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह न केवल एक मंच पर साथ नजर आए, बल्कि एक दूसरे से कानों ही कानों में कुछ कहते भी नजर आए।
 
दिग्विजय सिंह ने मंच से बाबूलाल गौर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बाबूलाल गौर ऐसी शख्सियत है जो सन सत्तर से लगातार 48 साल से चुनाव जीत रहे हैं। कोई भी उनको हार नहीं पाया। इतना ही नहीं, जो मान मार्यादा और इज्जत आज प्रदेश में बाबूलाल गौर की है, वो प्रदेश में किसी अन्य भाजपा नेता की नहीं  है।
 
दिग्विजय सिंह ने आज के भाजपा नेताओं को उनके सामने बच्चे भी बता डाला। वहीं उम्र को लेकर दोनों नेताओं ने एक दूसरे के साथ हंसी ठिठोली भी मंच पर की। भले ही दिग्विजय सिंह की बाबूलाल गौर के साथ उम्र को लेकर ये बयान मजाक में कहे गए हो लेकिन इसको लेकर सियासत गरमा गई है।
 
 
उल्लेखनीय है कि उम्र का हवाला देकर कुछ समय पहले बाबूलाल गौर को शिवराज मंत्रिमंडल से बाहर किया गया था। अब गौर की विधानसभा सीट गोविंदापुरा से वर्तमान महापौर आलोक शर्मा टिकट की जुगाड़ कर रहे हैं, ऐसे में दिग्विजय सिंह के बाबूलाल गौर को पूरी तरह फिट बताने के साथ ही मान सम्मान में भाजपा का सबसे बड़ा नेता बताने के कई सियासी मतलब निकाले जा रहे है।
 
ऐसा नहीं है बाबूलाल गौर का कांग्रेस प्रेम पहली बार देखने को मिला है। इससे पहले छिंदवाड़ा के विकास मॉडल की तारीफ कर गौर पहले ही भाजपा की मुश्किल बढ़ा चुके हैं।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में रेहड़ी वाले के खाते में आए 2.25 अरब रुपए, लेकिन खर्च एक पाई भी नहीं कर सकता