सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. mp : bollywood star Election Campaign for Jayas
Last Updated : शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (17:07 IST)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में लगेगा बॉलीवुड का तड़का! प्रचार करेंगे गोविंदा, मिथुन और नाना पाटेकर

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में लगेगा बॉलीवुड का तड़का! प्रचार करेंगे गोविंदा, मिथुन और नाना पाटेकर - mp : bollywood star Election Campaign for Jayas
भोपाल। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही राज्य में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। मध्यप्रदेश के चुनाव में बॉलीवुड का तड़का लगने जा रहा है। फिल्म स्टार गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती और नाना पाटेकर राज्य में पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे जयस के लिए चुनाव प्रचार करते दिखाई दे सकते हैं।
 
2 अक्टूबर को धार के कुक्षी में होने जा रहे जयस के आदिवासी सम्मेलन में फिल्म अभिनेता गोविंदा मंच पर दिखाई देंगे। जयस के राष्ट्रीय संरक्षक हीरालाल अलावा ने गोविंदा का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें गोविंदा ने खुद सम्मेलन में शामिल होने की बात कही है। इसके साथ ही फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती और नाना पाटेकर आने वाले दिनों में जयस के लिए चुनावी मंचों पर नजर आ सकते हैं। जयस 2 अक्टूबर को होने वाले सम्मेलन में विधानसभा चुनाव की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी।
जयस से क्यों परेशान सियासी दल : अब सवाल यह उठता है कि महज पांच साल पहले बने संगठन जयस से भाजपा और कांग्रेस क्यों परेशान है। परेशानी के पीछे वोटों और सीटों का ऐसा समीकरण है जो एक समय प्रदेश की सियासत में कांग्रेस की ताकत होती थी, लेकिन साल 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आदिवासियों के बीच अपना जनाधार बढ़ाते हुए बड़ी जीत हासिल की थी।
 
मध्यप्रदेश में आदिवासी वर्ग की आबादी 21 प्रतिशत है, वहीं विधानसभा की कुल 230 सीटों में से 47 सीटें आदिवासी वर्ग के लिए रिजर्व हैं। इसमें से 2013 के चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल करते हुए 32 सीटों पर कब्जा जमाया था तो कांग्रेस को सिर्फ 15 सीटों से संतोष करना पड़ा था, वहीं प्रदेश में 30 के करीब ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जहां आदिवासी वोटों का जीत-हार में बड़ा रोल होता है।
आदिवासी वोट बैंक के इसी समीकरण को ध्यान में रखते हुए साल 2013 में बने संगठन जयस ने आदिवासी इलाकों में पिछले दिनों अपनी गहरी पैठ जमाई है। ऐसे में चुनाव के समय संगठन आदिवासी सीटों पर बड़ा असर डाल सकता है।