गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. No one knows when football tournaments will start: Gianni Infantino
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (18:18 IST)

कोई नहीं जानता फुटबॉल टूर्नामेंट कब से शुरू होंगे : जियानी इनफैनटिनो

कोई नहीं जानता फुटबॉल टूर्नामेंट कब से शुरू होंगे : जियानी इनफैनटिनो - No one knows when football tournaments will start: Gianni Infantino
एसनसियोन। फीफा प्रमुख जियानी इनफैनटिनो ने स्वीकार किया कि कोई नहीं जानता कि पूरी दुनिया में फुटबॉल की प्रतियोगिताएं कब से शुरू होंगी। उन्होंने साथ ही कहा कि जब फुटबॉल खेल शुरू होगा और हालात सामान्य होंगे तो यह अलग होगा। 
 
इनफैनटिनो ने कहा कि खतरनाक कोरोना वायरस महामारी के चलते फुटबॉल इतनी अहम नहीं रह गई है। 
 
उन्होंने गुरुवार को वीडियो लिंक के जरिए दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल प्रमुखों से बातचीत में कहा, ‘हम सभी चाहते हैं कि कल ही फुटबॉल का मैच हो पाता लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह संभव नहीं है और आज दुनिया में कोई भी नहीं जानता कि हम पहले की तरह कब से खेलना शुरू करेंगे।’ 
 
इनफैनटिनो ने कहा, ‘जब हम सामान्य माहौल में लौटेंगे तो हमारी दुनिया और हमारा खेल काफी अलग होगा। हमें सुनिश्चित करना होगा कि फुटबॉल बना रहे और यह फिर से आगे बढ़ सके।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘पहली बार फुटबॉल सबसे अहम चीज नहीं है। स्वास्थ्य सबसे अहम है और जब तक इस बीमारी को हरा नहीं देते, ऐसा जारी रहेगा।’