• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neymar to go under knee surgery after getting injured in WC Qualifier
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (14:16 IST)

विश्वकप क्वालीफायर मुकाबले में चोटिल नेमार के घुटने की होगी सर्जरी

विश्वकप क्वालीफायर मुकाबले में चोटिल नेमार के घुटने की होगी सर्जरी - Neymar to go under knee surgery after getting injured in WC Qualifier
ब्राजीलियाई फुटबॉल परिसंघ (CBF) ने कहा है कि स्टार फुटबॉलर नेमार के घुटने की सर्जरी की जायेगी।
नेमार के घुटने के स्कैन के बाद सर्जरी की पुष्टि हुई है। उन्हें सर्जरी के बाद अब कम से कम छह महीने मैदान से दूर रहना होगा।

सीबीएफ ने यहां जारी बयान में कहा, “नेमार की सर्जरी तय तारीख पर होगी।”उन्होंने कहा, “ब्राजील की राष्ट्रीय टीम का चिकित्सा विभाग और अल हिलाल लगातार संपर्क में हैं और खिलाड़ी के ठीक होने के लिए जो भी सर्वोत्तम होगा वह किया जायेगा।”

नेमार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मुझे पता है कि मैं मजबूत हूं, लेकिन इस बार मुझे अपने परिवार और दोस्तों की और भी अधिक जरूरत होगी।”उन्होंने कहा, “चोट और सर्जरी से गुजरना आसान नहीं है, लेकिन मुझे विश्वास है, यहां तक कि बहुत ज्यादा भी। समर्थन और स्नेह के संदेशों के लिए धन्यवाद।”

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को उरुग्वे और ब्राजील के बीच मोंटेवीडियो में विश्व कप क्वालीफायर में मुकाबले के दौरान ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार को घुटने में चोट लग गई थी और स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था। ब्राजील यह मुकाबला उरुग्वे से 2-0 से हार गया था।नेमार का करियर चोटों से प्रभावित रहा है, टखने के लिगामेंट की समस्या के कारण छह महीने से अधिक समय तक बाहर रहने के बाद वह सितंबर में ही एक्शन में लौटे थे।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
पहले पॉवरप्ले में ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, हार्दिक 3 गेंदें डालकर ही हुए चोटिल