• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Naomi Osaka, WTA ranking
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (19:40 IST)

जापान की नाओमी ओसाका डब्ल्यूटीए रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंची

जापान की नाओमी ओसाका डब्ल्यूटीए रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंची - Naomi Osaka, WTA ranking
पेरिस। अमेरिकी ओपन की विजेता जापान की नाओमी ओसाका हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन के दम पर डब्ल्यूटीए की नवीनतम रैंकिंग में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। 

 
20 साल की ओसाका पिछले सप्ताह चाइना ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी, जिससे वह 4,770 रेटिंग अंकों के साथ छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गई। जापान की यह उभरती हुई खिलाड़ी पिछले महीने अमेरिकी ओपन के फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराकर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सिर्फ दूसरी एशियाई खिलाड़ी बनी थी। 
 
रैंकिग में शीर्ष तीन स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है जहां रोमानिया की सिमोना हालेप (7421 अंक) पहले, डेनमार्क की कैरोलीना वोजनियाकी (6490 अंक) दूसरे और जर्मनी की एंजेलिक कार्बेर (5400 अंक) तीसरे स्थान पर काबिज है।
ये भी पढ़ें
विदेशी दौरों पर विराट कोहली को नहीं मिलेगा अनुष्का का साथ, BCCI का इंकार...