• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli anushka sharma bcci wives overseas tour team india indian cricket team
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (08:55 IST)

विदेशी दौरों पर विराट कोहली को नहीं मिलेगा अनुष्का का साथ, BCCI का इंकार...

विदेशी दौरों पर विराट कोहली को नहीं मिलेगा अनुष्का का साथ, BCCI का इंकार... - virat kohli anushka sharma bcci wives overseas tour team india indian cricket team
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के एक आग्रह को बीसीसीआई ने ठुकरा दिया है। विराट कोहली विदेशी दौरों पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को साथ रहना चाहते हैं, लेकिन क्रिकेट बोर्ड BCCI ने इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया है। विराट कोहली के आग्रह पर बोर्ड ने साफ इंकार करते हुए कहा है कि अब वह अपनी नीतियां नहीं बदलेगा।
 
क्या है बीसीसीआई का नियम : बीसीसीआई का नियम है कि कोई भी खिलाड़ी विदेशी दौरे के दौरान दो हफ्ते यानी 14 दिन तक अपनी पत्नी को साथ रख सकता है। आमतौर पर ये विदेश दौरा 45 दिन का होता है, जिसमें से सिर्फ 14 दिन पत्‍नी को साथ रखने की अनुमति है।
 
कोहली चाहते थे नियम में बदलाव : विराट कोहली इस नियम में बदलाव चाहते थे। कोहली चाहते हैं कि पूरे टूर के दौरान पत्‍नी को साथ ले जाने की अनुमति दी जाए।
 
पिछले दिनों भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान महेंद्रसिंह धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन समेत कई खिलाड़ियों की पत्‍नी कुछ समय के लिए इंग्लैंड गई थीं, लेकिन कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भारत में ही रही थीं।
ये भी पढ़ें
मैच फिक्सिंग : पाकिस्तानी मूल के तीन क्रिकेटरों पर आरोप..., आईसीसी ने मांगा जवाब