सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hong Kong spinner who played vs India in Asia Cup charged by ICC for match fixing
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (10:17 IST)

मैच फिक्सिंग : पाकिस्तानी मूल के तीन क्रिकेटरों पर आरोप..., आईसीसी ने मांगा जवाब

मैच फिक्सिंग : पाकिस्तानी मूल के तीन क्रिकेटरों पर आरोप..., आईसीसी ने मांगा जवाब - Hong Kong spinner who played vs India in Asia Cup charged by ICC for match fixing
भारत के विरुद्ध पिछले महीने एशिया कप में खेलने वाले नदीम अहमद सहित हांगकांग के तीन खिलाड़ियों पर 2014 में कथित मैच फिक्सिंग में शामिल होने के लिए आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत आरोप लगाए गए हैं।
 
तीनों खिलाड़ियों हसीब अमजद और नदीम और उनके भाई इरफान अहमद पर एसीयू संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। ये तीनों खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं।
 
इनमें बाएं हाथ के स्पिनर नदीम का नाम प्रमुख है। उसने भारत के खिलाफ 18 सितंबर को एशिया कप मैच के दौरान दस ओवर किए थे जिनमें उन्होंने 39 रन दिए लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला। इरफान और हसीब 2014 और 2016 में हांगकांग की तरफ से खेले थे।
 
इरफान पर मैच फिक्सिंग के लिए नौ विशिष्ट आरोप लगाए गए हैं। आईसीसी ने इरफान को अप्रैल 2016 से निलंबित कर रखा है। नदीम और हसीब पर आईसीसी संहिता की पांच धाराओं के अंतर्गत आरोप लगाए गए हैं। नदीम और हसीब को आरोपों का जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बच्चे के जन्म देने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलेगी सेरेना