बच्चे के जन्म देने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलेगी सेरेना
मेलबर्न। 7 बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स जनवरी 2019 में 18वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी जो पिछले साल बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेली थी।
23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना आखिरी बार 2017 में यहां खेली थी जब वह गर्भवती थी।
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के टूर्नामेंट निदेशक क्रेग टिले ने कहा,‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सेरेना जनवरी में यह टूर्नामेंट खेलेगी। उसने 2017 में गर्भवती रहते हुए यहां खिताब जीता था।’