मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Australian Open, Serena Williams, Pregnant Serena
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (16:24 IST)

बच्चे के जन्म देने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलेगी सेरेना

बच्चे के जन्म देने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलेगी सेरेना - Australian Open, Serena Williams, Pregnant Serena
मेलबर्न। 7 बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स जनवरी 2019 में 18वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी जो पिछले साल बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेली थी।
 
 
23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना आखिरी बार 2017 में यहां खेली थी जब वह गर्भवती थी। 
 
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के टूर्नामेंट निदेशक क्रेग टिले ने कहा,‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सेरेना जनवरी में यह टूर्नामेंट खेलेगी। उसने 2017 में गर्भवती रहते हुए यहां खिताब जीता था।’
ये भी पढ़ें
एशियाई पैरा खेलों के बाद संन्यास के बारे में फैसला लूंगा : झाझरिया