मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. China Open, Tennis Tournament, US Open, Naomi Osaka, Tennis Player
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (17:32 IST)

चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ओसाका

China Open
ओसाका इसी के साथ चाइना ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली जापान की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। हाल ही में यूएस ओपन में सेरेना विलियम्स को हराकर चैंपियन बनी ओसाका ने क्वार्टर फाइनल मैच में झांग के खिलाफ 66 बेजा भूलें कीं लेकिन मैराथन संघर्ष और पहला सेट गंवाने के बाद उन्होंने दो घंटे 33 मिनट में जीत अपने नाम कर ली।
 
 
20 वर्षीय खिलाड़ी की इस सत्र में यह छठी क्वार्टर फाइनल जीत है। आठवीं सीड खिलाड़ी ने मैच में 51 विनर्स और नौ एस लगाए तथा छह बार झांग की सर्विस ब्रेक की। वह अब अगले मुकाबले में एनास्तासिया सेवासोवा से भिड़ेंगी जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में डोमिनिका सिबुलकोवा को 6-3, 7-6 से हराया। 
 
इसके अलावा आरिना सबालेंको ने फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया को तीन सेटों में 5-7, 7-6, 6-0 से पराजित सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
ये भी पढ़ें
सरकार के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- डरें नहीं रुपया तो मजबूत हुआ है...