मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Andhadhun, Box Office, Opening
Written By

अंधाधुन की बॉक्स ऑफिस पर कैसी है शुरुआत?

अंधाधुन
फिल्म 'अंधाधुन' के ट्रेलर ने ही फिल्म के प्रति दिलचस्पी जगा दी थी। वैसे भी श्रीराम राघवन थ्रिलर फिल्म बनाने में माहिर जाते हैं और छोटा ही सही, लेकिन एक दर्शक वर्ग उनका भी है।
 
फिल्म में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू जैसे सितारे हैं। ये भले ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार ओपनिंग दिलाने का माद्दा नहीं रखते हो, लेकिन इस बात का भरोसा जरूर दिलाते हैं कि फिल्म अच्छी हो सकती है। 
 
फिल्म की ओ‍पनिंग सुबह के शो में ठीक-ठाक रही है। चूंकि इस फिल्म की टारगेट ऑडियंस हाई एंड मल्टीप्लेक्स और मेट्रो सिटीज के दर्शक हैं जो कि शाम और रात के शो देखना पसंद करते हैं इसलिए शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या निश्चित रूप से बढ़ जाएगी।
 
फिल्म का प्रचार उतने जोरदार तरीके से नहीं हुआ है जैसा कि होना था, इस कारण भी फिल्म की ओपनिंग पर थोड़ा असर हुआ है। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में यह फिल्म कम रिलीज की गई है, लेकिन जहां भी लगी है वहां ओपनिंग औसत से भी कम है। 
 
फिल्म को हॉलीवुड मूवी वेनम और लवया‍त्री से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके बावजूद पहले दिन का कलेक्शन 4 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है। 
ये भी पढ़ें
लवयात्री की बॉक्स ऑफिस पर कैसी है शुरुआत?