मुमताज़ ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी के दरवाज़े पर एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप 2022 में दस्तक दी, जहां उनके खेलने के अनूठे तरीके और गोल करने की क्षमता ने सभी को आकर्षित किया।वह जूनियर विश्व कप के आठ मैचों में छह गोल करके भारत की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहीं। साथ ही वह विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी तीसरे स्थान पर थीं।Please put your hands together for Mumtaz Khan for winning the FIH Rising Star of the Year Award 2021-22 #HockeyIndia #IndiaKaGame #HockeyStarAwards @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/FTH0JtcwWQ
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 4, 2022
मुमताज़ हीरो एफआईएच हॉकी 5एस लीग 2022 में भी भारतीय टीम का हिस्सा थीं, जहां उन्होंने अपना हुनर दिखाते हुए चार मैचों में पांच गोल किये।लालरेम्सियामी (2019) और शर्मिला देवी (2020-21) के बाद मुमताज पुरस्कार जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला हैं। इसी बीच, फ्रांस के टिमोथी क्लेमेंट को पुरुषों की श्रेणी में एफआईएच साल का उभरता हुआ सितारा नामित किया गया।(वार्ता)We are glad to announce the winners of the FIH Rising Stars of the Year 2021-22. #HockeyStarsAwards
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) October 4, 2022
Congratulations to @FF_Hockey's Timothée Clément and @TheHockeyIndia's Mumtaz Khan for being chosen as the winners.
Detailed breakdown of the votes can be found here