मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. More than 50,000 children connected to Chennaiyin FC's grassroots program: Dani
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 जून 2020 (19:56 IST)

चेन्नईयिन एफसी के जमीनी स्तर के कार्यक्रम से 50,000 से ज्यादा बच्चे जुड़े: दाणी

चेन्नईयिन एफसी के जमीनी स्तर के कार्यक्रम से 50,000 से ज्यादा बच्चे जुड़े: दाणी - More than 50,000 children connected to Chennaiyin FC's grassroots program: Dani
नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग की टीम चेन्नईयिन एफसी के जमीनी स्तर के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से 50,000 से ज्यादा बच्चे जुड़ेंगे जिसमें लड़कियों की संख्या अधिक होगी। 
 
टीम की सह-मालकिन वीता दाणी ने ‘स्पोर्ट्स फोर ऑल’ द्वारा ‘शी इज गोल्ड’ विषय पर द्वारा आयोजित वेबिनार में कहा, ‘हम युवा प्रतिभाओं पर दांव लगाना पसंद करते हैं और किसी भी प्रतिभाशाली लड़की को खुद से जोड़कर खुश होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘वास्तव में, भारतीय महिलाएं खेल की दुनिया में देश का नेतृत्व केवल इसलिए कर रही हैं क्योंकि आज की लड़कियां किसी भी चीज और हर चीज में सर्वश्रेष्ठ करना चाहती है।’ 
 
इस मौके पर स्पोर्ट्स फोर ऑल के संस्थापक और इस कार्यक्रम को संचालित करने वाले ऋषिकेश जोशी न कहा कि किसी भारतीय महिला खिलाड़ी को पहला ओलंपिक पदक जीतने में काफी समय लगा था।
 
उन्होंने कहा, ‘जब से कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी (ओलंपिक) खेलों में कांस्य पदक हासिल किया तो उसके बाद कुछ अन्य महिला खिलाड़ियों ने ओलंपिक में पदक जीते।’ (भाषा)