बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Men’s Junior Asia Cup 2024 India defeats Malaysia 3-1 to set up title clash against Pakistan
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (17:23 IST)

Men’s Junior Asia Cup 2024: भारत ने मलेशिया को 3-1 से हराया, पाकिस्तान से होगी खिताबी भिड़ंत

भारत बुधवार को फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा

Men’s Junior Asia Cup 2024: भारत ने मलेशिया को 3-1 से हराया, पाकिस्तान से होगी खिताबी भिड़ंत - Men’s Junior Asia Cup 2024 India defeats Malaysia 3-1 to set up title clash against Pakistan
X


Men’s Junior Asia Cup 2024 :  गत चैंपियन भारत ने पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी खिताब की हैट्रिक की ओर कदम बढ़ाते हुए मंगलवार को सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराकर महाद्वीपीय टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
 
टूर्नामेंट में अब तक अजेय भारत ने दिलराज सिंह (10वें मिनट), रोहित (45वें मिनट) और शारदा नंद तिवारी (52वें मिनट) के गोल की मदद से फाइनल में जगह पक्की की।
 
मलेशिया के लिए एकमात्र गोल अजीमुद्दीन कमरुद्दीन ने 57वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर किया।
 
भारत बुधवार को फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा।
 
पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में जापान को 4-2 से हराया।
 
भारत ने भले ही पहले क्वार्टर में ही बढ़त बना ली हो लेकिन गत चैंपियन टीम ने कई मौके गंवाए।
 
मलेशिया ने शुरूआत में आक्रामक रुख अपनाया और दो पेनल्टी कॉर्नर सहित कई मौके बनाए लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली।

भारत ने 10वें मिनट में दिलराज के जरिए बढ़त हासिल की जिन्होंने अराइजीत सिंह हुंडल से मिले मुश्किल पास पर गोल दागा।
 
भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में सकारात्मक शुरुआत की और 17वें मिनट में अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन मलेशियाई रक्षा को भेदने में विफल रहे।
 
भारत ने तीसरे क्वार्टर के अंत से 32 सेकेंड पहले अपना दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और रोहित ने मलेशियाई गोलकीपर के बाईं ओर एक बेहतरीन ड्रैग फ्लिक के साथ टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया।

भारत को 48वें मिनट में तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला जो बेकार गया। कुछ मिनट बाद भारत ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए जिसमें से दूसरे पर शारदा नंद ने मलेशियाई गोलकीपर द्वारा शुरुआती फ्लिक को बचाए जाने के बाद रिबाउंड पर रिवर्स शॉट से गोल किया।
 
मलेशियाई टीम ने अंत तक संघर्ष किया और 57वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। भारत भारतीय डिफेंडर के फाउल के कारण मलेशिया को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर कमरुद्दीन ने गोल करके हार के अंतर को कम किया।  (भाषा)


भारत बनाम पाकिस्तान, जूनियर एशिया कप हॉकी फाइनल बुधवार, 4 दिसंबर को खेला जाएगा और मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा। Hockey India App पर यह मैच देख सकेंगे।