शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mary Kom beats Rajyavardhan Singh Rathore in a Bout
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (17:08 IST)

मैरीकॉम ने मारे मंत्री राज्यवर्धनसिंह को घूंसे (वीडियो)

मैरीकॉम ने मारे मंत्री राज्यवर्धनसिंह को घूंसे (वीडियो) - Mary Kom beats Rajyavardhan Singh Rathore in a Bout
नई दिल्ली। विश्व बॉक्सिंग चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता मैरीकॉम और केन्द्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने गुरुवार को बॉक्सिंग का दोस्ताना मुकाबला खेला।
 
हाइट में काफी छोटी नजर आ रहीं मैरीकॉम ने राठौड़ पर काफी प्रहार किए। इस ‍दौरान उन्होंने राठौर को खेल के बारे में कुछ जानकारी भी दी।

इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान मैरीकॉम और राठौड़ की हंसी भी गूंजती रही। इस मुकबले के लिए लोगों ने ट्‍विटर पर राठौड़ की इसके लिए दिल खोलकर प्रशंसा की। 
ये भी पढ़ें
विंडीज की शर्मनाक हार, भारत ने अपनी जमीन लगातार छठी सीरीज जीती